लोगों की राय

व्यवहारिक मार्गदर्शिका >> प्रभावशाली लोगों की 12 आदतें

प्रभावशाली लोगों की 12 आदतें

तरूण इन्जीनियर

प्रकाशक : डायमंड पब्लिकेशन्स प्रकाशित वर्ष : 2011
पृष्ठ :376
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 3397
आईएसबीएन :9788128836718

Like this Hindi book 17 पाठकों को प्रिय

34 पाठक हैं

यह पुस्तक व्यवहारिक अध्ययन पर आधारित है और इसमें ऐसे विचार, अवधारणाएँ तथा गुरुमंत्र हैं, जो तत्काल असर करते हैं।...

Prabhavshali Logo ki 12 Aadtein - A Hindi Book by Tarun Engineer

तरूण इन्जीनियर सफलता और व्यक्तिगत उपलब्धि के क्षेत्र में दुनिया के अग्रणी विशेषज्ञों में से एक हैं, जिन्हें सरकारी तथा कार्पोरेट सैक्टर की कम्पनियाँ नेतृत्व वक्ता, प्रशिक्षक कोच, बिजनेस विचारक और परामर्शदाता के रूप में अपने यहाँ आमंत्रित करती हैं।

इन्होंने अब तक ‘बड़ा सोचो, बड़ा बनो’, ‘थिंक बिग, बिकम बिग’ ‘क्या आप अमीर बनना चाहते हैं’, ‘सीक्रेट ऑफ सक्सेस’, ‘साइंस ऑफ बिकमिंग रिच’, ‘विचारों में छिपी सफलता’, ‘बड़ा लक्ष्य बड़ी जीत’ और ‘बुलंद इरादों से सपने सच करें’ जैसी 43 पुस्तकों को लिखा है।

आजकल ये मोटिवेशनल ट्रेनर के रूप में देश की मल्टी नेशनल कंपनियों को बिजनेस बढ़ाने और नेतृत्व करने के गुर सिखा रहे हैं तथा हर साल सेमिनारों और भाषणों द्वारा एक लाख से अधिक लोगों को सम्बोधित करते हैं।

इस पुस्तक में तरुण इन्जीनियर ने उन रहस्यों को उजागर किया है, जो आपको प्रभावशाली बना सकते हैं।

यह पुस्तक व्यवहारिक अध्ययन पर आधारित है और इसमें ऐसे विचार, अवधारणाएँ तथा गुरुमंत्र हैं, जो तत्काल असर करते हैं। इसलिए पुस्तक के हर अध्याय को ध्यान से पढ़ें।

इस तरह आप सीखेंगे कि प्रभावशाली बनने के लिए व्यक्तित्व का विकास कैसे किया जाए। मस्तिष्क को ज्यादा प्रभावी, एकाग्र और सकारात्मक कैसे किया जाए। शिखर पर पहुंचने के लिए अवसर को सफलता में कैसे बदला जाए।

प्रभावशाली बनने की प्रार्थना
ईश्वर मेरी करो हिफाजत, अच्छी कर दो मेरी आदत।
दुनिया में मैं नाम कमाऊं, लिखूं मैं कोई नयी इबादत।।

हर दिन मैं तुझको पूजूंगा, रोज नये अवसर खोजूंगा।।
कर दो मेरी दूर नजाकत, भर दो अंदर मेरे शराफत।।

ईश्वर मेरी करो हिफाजत, अच्छी कर दो मेरी आदत।
दुनिया में मैं नाम कमाऊं, लिखूं मैं कोई नयी इबादत।।

सपने मैं तेरे देखूंगा, साहस से दुनिया जीतूंगा।
घिर जाऊं मैं जब विपदा में, कर देना कोई नई शराफत।।

ईश्वर मेरी करो हिफाजत, अच्छी कर दो मेरी आदत।
दुनिया में मैं नाम कमाऊं, लिखूं मैं कोई नयी इबादत।।

तन-मन-धन से मैं सेवा करूंगा, लक्ष्य बड़े-बड़े भेदूंगा।।
हर बाधा को तोड़ सकूं मैं, ऐसी देना मुझे हिदायत।।

ईश्वर मेरी करो हिफाजत, अच्छी कर दो मेरी आदत।
दुनिया में मैं नाम कमाऊं, लिखूं मैं कोई नयी इबादत।।

प्यार मैं सारा तुझको दूंगा, कष्टों को मैं खुद सह लूंगा।
मंजिल से मैं कभी न भटकूं, दे दे मुझको ऐसी इजाजत।।

ईश्वर मेरी करो हिफाजत, अच्छी कर दो मेरी आदत।
दुनिया में मैं नाम कमाऊं, लिखूं मैं कोई नयी इबादत।।

यह प्रार्थना आपकी किस्मत बदल सकती है। क्योंकि ईश्वर उन्हीं को देता है, जो उनसे मांगता है। यदि आपको मांगने पर भी नहीं मिलता, तब आप समझ लीजिए की आपकी प्रार्थना में कहीं न कहीं कुछ कमी रह गयी है। इसलिए सच्चे मन से ईश्वर की प्रार्थना कीजिए। फिर आपको वही मिलेगा, जो आप चाहते हैं।

क्योंकि जब आप मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे या चर्च में जाते हैं और ईश्वर से शक्ति और समृद्धि की कामना करते हैं, तब आप एक न एक दिन अवश्य ही समृद्ध और शक्तिशाली हो जाते हैं। तभी तो ग्रंथों में लिखा है, ‘‘जैसा मांगेंगे, वैसा ही मिलेगा।’’

इसलिए आप प्रभावशाली बनने की प्रार्थना कीजिए, फिर आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का स्तर धीरे-धीरे बढ़ता चला जाएगा। क्योंकि प्रार्थना आपके मस्तिष्क की आर.ए.एस. प्रणाली को री-प्रोग्राम करती है। फिर आर.ए.एस. हर उस शब्द को फिल्टर करता है, जो आप प्रार्थना में बोलते हैं। उसके बाद आपका अवचेतन मन सक्रिय हो जाता है और आप अपनी मनचाही मुराद पूरी होते हुए देखते हैं। यह एक वैज्ञानिक तरीका है, जिसे आप आजमा कर देख सकते हैं।


प्रथम पृष्ठ

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book